भरतपुर.जिले के नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार हरनेरा निवासी मुकेश पुत्र बृजलाल जाटव, खेरिया जगा निवासी मोनू पुत्र सोहनलाल जाटव और जोगेंद्र पुत्र विजय सिंह जाटव एक ही बाइक पर सवार होकर बमूरी मूडिया गांव जा रहे थे. लखनपुर गांव के पास अचानक से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे पड़े पेड़ से टकरा गई.
पढ़ें-करौलीः दोस्त को डूबता देख युवक ने लगाई बांध में छलांग, दोनों की मौत
बता दें कि घटना में हरनेरा निवासी मुकेश पुत्र बृजलाल जाटव और खेरिया जगा निवासी मोनू पुत्र सोहनलाल जाटव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरनेरा निवासी जोगेंद्र पुत्र विजय सिंह जाटव गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से मृतकों और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें-चूरू में दर्दनाक हादसा: करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, पत्नी झुलसी
पुलिस ने शवों को आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, घायल जोगेंद्र को भी भरतपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है. मृतकों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे और रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.