राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: जहर खाकर युवक ने की खुदकुशी - अलवर में आत्महत्या

अलवर के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक के जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं परिजनों का कहना है कि युवक प्याज के खेत में दवाई डालने गया था, दवाई की वजह से ही उसकी मौत हुई है.

suicide by consuming poison, suicide in Alwar
जहर खाकर युवक ने की खुदकुशी

By

Published : Oct 1, 2020, 4:44 PM IST

अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बाला डेहरा गांव में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. युवक को परिजनों ने अचेत अवस्था में अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बुधवार देर रात इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक के शव को देर रात ही अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जहां गुरुवार दोपहर परिजनों के आने के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

जहर खाकर युवक ने की खुदकुशी

अलवर शहर के सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक जगजीवन राम ने बताया कि युवक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों की ओर से रिपोर्ट लेकर मर्ग दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ें-सिरोही में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, 4 दिन बाद भी नहीं पकड़ा गया आरोपी

वहीं युवक के परिजनों ने कहा कि मृतक अनिकेत पुत्र पप्पी उम्र 22 साल निवासी बाला डेहरा गांव का रहने वाला था. बुधवार शाम को वह प्याज के खेत में दवाई छिड़कने के लिए गया हुआ था. दवाई छिड़कते वक्त वह अचानक अचेत अवस्था में गिर गया, जिसकी सूचना पड़ोस के खेत मालिक ने दी. सूचना मिलने के बाद परिजन खेत पर पहुंचे और युवक को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां बुधवार देर रात उसकी मृत्यु हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details