अलवर. जिला सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला 164 के बयान कोर्ट में देने आई थी, जहां पीड़िता कोर्ट के प्रथम मंजिल के छज्जे से गिर गई. यह महिला आरोपियों की ओर से दी गई धमकी से परेशान बताई जा रही थी.
पीड़ित कोर्ट के प्रथम मंजिल की छत से गिरी फिलहाल कोर्ट में पीड़िता के बयान दर्ज करवाने आए पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानी जा रही है,कि वो पीड़िता के साथ कोर्ट में थे, तो उन्होंने पीड़िता को छज्जे तक क्यों जाने दिया.
एएसआई सुरेश चंद ने बताया, कि पीड़िता कोर्ट में 164 के बयान दर्ज करवाने आई थी. वो कोर्ट के बाहर प्रथम मंजिल पर छज्जे में बैठी हुई थी, कि अचानक ऊपर से नीचे गिर गई. जिसके बाद मौजूद वकीलों ने पुलिस को बुलाया और सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ेंः ओवरलोड ट्रक की टक्कर से बिजली पोल टूटा, बाल-बाल बचे पुलिस के जवान
वहीं पीड़िता के पति ने बताया, कि उसकी पत्नी कोर्ट में 164 के बयान दर्ज करवाने आई थी और कुछ देर बाद उनके बयान होने थे. इसी दौरान शायद किसी ने उससे कह दिया, कि आरोपी दोबारा इस तरह की घटना करेगा और उस पर वापस मुकदमा दर्ज करवाया जा सकता है, इसलिए वो टेंशन में थी और छत से गिर गई. वहीं उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा भी धमकी दी गई थी.