अलवर.कोतवाली थाना अंतर्गत दाउदपुर फाटक के समीप एक होटल में ठहरी हुई महिला ने अज्ञात कारणों के चलते रात में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. महिला को ऑटो रिक्शा के जरिए अचेत अवस्था में अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया गया.
यह भी पढ़ें:उधार पैसे मांगने गए व्यापारी पर जानलेवा हमला, मृत समझकर सड़क पर छोड़ गए
कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक बिहारीलाल ने बताया, मंगलवार रात करीब 11 बजे ऑटो रिक्शा चालक महिला को लेकर आया था, जिसने जहरीला पदार्थ खाया हुआ था और बेहोशी की अवस्था में थी. होश आने के बाद महिला ने बताया, उसका नाम सोनल तनेजा है और वह न्यू सांगानेर रोड सोडाला जयपुर क्षेत्र की रहने वाली है.
वह अलवर की सनराइज यूनिवर्सिटी में Master of Law की डिग्री लेने के लिए आई हुई थी. महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के मौत हो गई. होटल में दिए आईडी और महिला के पास मिले मोबाइल नंबर के आधार पर उसके पति राहुल को सूचना दी गई. महिला का पीहर पक्ष मध्यप्रदेश के कटनी में है.