अलवर.सुगनाओदी वन क्षेत्र के समीप करीब आधा दर्जन ग्रामीण युवकों ने डोबारींगस बीट प्रभारी पर हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें घायल अवस्था में अन्य वन कर्मियों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया. वहीं बीच-बचाव में एक अन्य ग्रामीण भी घायल हो गया. घायल बीट प्रभारी घनश्याम अलवर के बनियाका बाग निवासी है. आरोपी युवक सुगनाओदी इलाके के पास स्थित टोडीयार गांव के रहने वाले हैं.
अलवर वन विभाग के वनपाल धर्मेंद्र शर्मा ने बताया, डोबारींगस बीट प्रभारी घनश्याम अपनी बीट वन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्हें सुगनाओदी के पास दो बाइकों पर करीब आधा दर्जन युवक घूमते दिखाई दिए, जिनके पास दो बोरे में कुछ सामान भी था. वन क्षेत्र में घूमने और बोरे में रखे सामान के बारे में उनसे पूछा तो युवक संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे सके. बीट प्रभारी घनश्याम ने जब बोरे की जांच की तो उसमें मृत मछलियां मिलीं, जिस पर बीट प्रभारी ने उन्हें प्रतापबंद चौकी पर चलने को कहा.