अलवर. सरिस्का 886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. सरिस्का में घना जंगल आता है, जिसमें बाघ, पैंथर, नीलगाय, भालू, हिरण जैसे वन्य जीव रहते हैं. सरिस्का का जंगल वन्यजीवों के लिए खासा बेहतर माना गया है. सरिस्का के घने जंगल क्षेत्र में आज भी 29 गांव बसे हुए हैं. इनमें से 9 गांवों को विस्थापित करने की योजना कई साल पहले तैयार की गई थी. लेकिन तमाम प्रयासों के बाद आज भी केवल 3 गांव स्थापित हो पाए हैं. 6 गांव अभी सारिस्का क्षेत्र में हैं.
सरिस्का प्रशासन की तरफ से एक बार फिर से गांवों को विस्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, तो वहीं सारिस्का के अधिकारियों ने कहा कि श्राद्ध पक्ष के बाद विस्थापन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी.
दरसअल क्षेत्र में बसे हुए गांव व ग्रामीण सारिस्का के लिए परेशानी बन चुके हैं, क्योंकि लोगों की आवाजाही होने के कारण वन्यजीवों को परेशानी होती है. वहीं आए दिन वन्य जीवों पर हमले शिकार व शिकारियों की शिकायतें भी मिलती है. सरिस्का एक बार बाघ विहीन हो चुका है. वहीं आए दिन सरिस्का में शिकारियों की हलचल की सूचना मिलती है. ग्रामीण द्वारा भी खेतों में फंदा लगाकर बाघ को मारने की घटना भी हो चुकी है.