बानसूर (अलवर).क्षेत्र के गांव रामपुर की ढाणी नया कुआं में रास्ते को (Two sides clashed in a road dispute in Bansoor) लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में दो महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए. घायलों को बानसूर सीएचसी अस्पताल लाया गया. जहां से तीन लोगों को गंभीर हालत में रेफर किया गया.
alwar crime news: रास्ते के विवाद में दो पक्ष भिड़े, 6 लोग घायल, तीन को किया रेफर - Rajasthan Latest News
अलवर जिले के बानसूर क्षेत्र में मंगलवार रात को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ (Two sides clashed in a road dispute in Bansoor) गए. जिससे एक पक्ष की दो महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए. घायलों को बानसूर सीएचसी लाया गया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम को लेकर जानकारी जुटा रही है. जानकारी में सामने आया है कि रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बीच दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें एक पक्ष की दो महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए. विवाद के दौरान पांचू राम सैनी, गब्दू राम सैनी, सुनीता सैनी, करतार सिंह सैनी, राजबाला सैनी, स्योचंद घायल हुए हैं. जिसमें से गंभीर हालत में पांचू राम, गब्दू राम, स्योचंद को रेफर किया गया है. डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा पुलिस जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे हैं.