राजगढ़ (अलवर).राजगढ़ कस्बे के मेगा हाइवे मार्ग स्थित थानाराजाजी गांव के पास आदिवासी सेवा संस्थान के तत्वावधान में आदिवासी मीणा सम्मेलन और छात्रावास की भूमि का पूज का आयोजन हुआ. समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
अलवर में आदिवासी मीणा सम्मेलन का हुआ आयोजन डॉ. मीणा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें मिल जुलकर, संगठित होकर हक की लड़ाई लड़नी होगी. लोकतंत्र में कानून की पालना होती है, कानून का राज्य है. इसलिए कानून को अपने हाथ में न लें. समाज में फैली कुरीतियों को दूर करें. सोशल मीडिया से समाज का नैतिक पतन हो रहा है. इसलिए सर्व समाज को उस पर विचार करना होगा. उन्होंने कहा कि छात्रावास किसी भी प्रकार से राजनीति का अड्डा नहीं बनना चाहिए. छात्रावास में रहकर अच्छी शिक्षा लेकर राष्ट्र और समाज की सेवा करें.
बता दें कि आदिवासी मीणा सम्मेलन में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने, आवासीय छात्रावास खोलने, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, समाजोत्थान, सामाजिक जागृति, संगठनात्मक एकता और बसंत पंचमी पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने पर चर्चा की गई. कार्यक्रम के अतिथि बन्नाराम मीणा, अमरचंद फौजी, विजय समर्थलाल मीणा, सुनीता मीणा और वरिष्ठ आरएएस कमलराम मीणा ने अपने विचार रखे. इससे पहले छात्रावास की भूमि का बालक दास महाराज और पांच कन्याओं ने पूजन कर आधार शिला रखी.
पढ़ें: BJP-शिवसेना में पड़ी दरार, अरविंद सावंत ने मंत्री पद से इस्तीफे का किया ऐलान
इस मौके पर आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ़ के अध्यक्ष रामकिशन आदूका के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को दिल्ली, मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे का एनसीआर की दर से मुआवजा दिलाने, चम्बल का पानी लाने तथा आवारा पशुओं पर रोक लगाकर किसानों की दशा सुधारने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया.