अलवर. जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में कोरोना के 115 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1674 हो चुकी है. वहीं प्रतिदिन जिले में नए मामले आ रहे हैं. हालांकि प्रशासन की तरफ से अलवर में बाजार खुले और बंद होने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है. बाजार के समय में बदलाव होने से व्यापारियों को खासी परेशानी हो रही है. दूसरी तरफ पुलिस की तरफ से भी सख्ती बरती जा रही है. लेकिन उसके बाद भी अलवर में तेजी से नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.
सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां प्रतिदिन रोजगार के लिए अलवर से हजारों लोग गुड़गांव, दिल्ली और जयपुर जाते हैं. तो वहीं आसपास के क्षेत्र से लोग अलवर भी आते हैं. जिससे कोरोना संक्रमण लगातार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ट्रांसफर हो रहा है. प्रशासन की तरफ से सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई गई है. पुलिस लगातार आने जाने वाले व्यक्तियों पर भी नजर रख रही है. लेकिन उसके बाद भी नए पॉजिटिव मरीज लगातार मिल रहे हैं.