बहरोड़ (अलवर). प्रदेश में डीएपी खाद की कमी के कारण किसान काफी परेशान हैं. पिछले कई दिनों से डीएपी खाद नहीं मिलने से सरसों की बुवाई में दिक्कत आ रही है. लेकिन अब तो चोर भी डीएपी खाद की चोरी करने में भी पीछे नहीं हैं. सोमवार रात बहरोड़ उपखंड के गुंति गांव में चोरों ने खाद बीज भंडार की दुकान पर धावा बोलकर करीब दो लाख का सामान चुराकर ले गए.
शटर खींचकर लगाई सेंध
घटना की जानकारी सुबह दुकानदार को लगी तो उसके होश उड़ गए. चोरी की सूचना पर बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेकर जांच में जुट गई. दुकान मालिक छाजू राम ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. जिसके बाद मौके पर पहुंचा तो पता चला कि चोरों ने रस्से से दुकान का शटर खींचा और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें -Jaipur: मां ने बांधा बच्चों को, पड़ोसी की हरकत से घर पहुंचा बाल आयोग...जानिए क्यों!