राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लक्ष्मणगढ़ कस्बे में दुकान का ताला तोड़कर चोरी, जांट में जुटी पुलिस - लक्ष्मणगढ़ में चोरी

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के कठूमर रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान और जनरल स्टोर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. बीती रात को चोरों ने दोनों दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए और सामान पार कर ले गए.

theft in shop in Alwar, theft in Laxmangarh
लक्ष्मणगढ़ कस्बे में दुकान का ताला तोड़कर चोरी

By

Published : Feb 3, 2021, 8:21 PM IST

अलवर. जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के कठूमर रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान और जनरल स्टोर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. बीती रात को चोरों ने दोनों दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए और सामान पार कर ले गए. कस्बे में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर कस्बे के व्यापारी संगठनों में भारी रोष व्याप्त है.

लक्ष्मणगढ़ कस्बे में दुकान का ताला तोड़कर चोरी

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को दुकान का शटर तोड़कर चोर अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. इलेक्ट्रिक शॉप के मालिक ने बताया कि शोरूम के अंदर लगी 15 एलईडी और 32000 रुपये की नगदी को चुरा ले गए. वहीं बगल में किराने की दुकान से भी 6500 रुपये की नगदी गल्ले से ले जाने की बात भी बताई. इलेक्ट्रिक शोरूम मालिक भानू गुप्ता ने बताया कि करीब ढाई लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है.

पढ़ें-नागौर में नशे के खिलाफ डीएसटी टीम की कार्रवाई, पकड़ी गई भारी मात्रा में शराब

मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. एफएसएल टीम को बुलाया गया है. मौके पर ही डॉग स्क्वायर टीम भी पहुंची है और सघन जांच जारी करते हुए पुलिस अपनी मुस्तैदी से लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details