राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खेत जा रही महिला को बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान दम तोड़ा - नारायणपुर थाना क्षेत्र

अलवर में नारायण थाना क्षेत्र में खेत जा रही महिला को एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. इसके बाद आस पास के लोगों ने महिला को क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

rajasthan news, alwar news
एक बाइक सवार युवक ने महिला को मारी टक्कर, महिला की मौत

By

Published : Oct 25, 2020, 5:29 PM IST

अलवर. जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर बानसूर रोड पर एक बाइक सवार युवक ने शनिवार शाम को पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. आस-पास के लोगों की ओर से महिला को नारायणपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

एक बाइक सवार युवक ने महिला को मारी टक्कर, महिला की मौत

रविवार दोपहर बाद परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. मृतक महिला के परिजन रामजीलाल ने बताया कि संतोष देवी पत्नी बिल्लू राम प्रजापत निवासी नारायणपुर की रहने वाली थी और वो बीते शनिवार शाम को खेत पर चारा लेने के लिए जा रही थी. तभी तेज गति में आ रहे बाइक सवार युवक ने संतोष देवी को टक्कर मार दी. जिससे वो घायल हो गई जिसे नारायणपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें-अलवर में नवसृजित 3 नगर पालिका की 2 पंचायतों में नहीं होंगे चुनाव, ये है वजह

जहां गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टरों की ओर से अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां आज रविवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसका पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम करा दिया गया है. रामजीलाल ने बताया कि जिस युवक की ओर से टक्कर मारी गई वो युवक बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गया. इस मामले में पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details