अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार रात को हाजीपुर डडीकर गांव में एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस बात की सूचना घरवालों के द्वारा संबंधित थाने को दी गई. मामले की सूचना मिलते ही शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को पंखे से नीचे उतार कर अपने कब्जे में लिया और अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. यहां रविवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार मृतक ज्योति पुत्री मनोहर लाल उम्र 13 वर्ष सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर डडीकर गांव की रहने वाली थी. ज्योति कक्षा 8 में पढ़ती थी और घर वालों को कहना है कि वह घर का भी सभी काम करती थी और अच्छे से रहती थी. शनिवार रात को उसने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी का फंदा लगा लिया. अलवर शहर के सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक होशियार सिंह ने बताया कि शनिवार रात कंट्रोल रूम से थाने पर सूचना मिली कि हाजीपुर डडीकर गांव में एक 13 वर्षीय युवती ज्योति पुत्री मनोहर लाल ने अज्ञात कारणों के चलते पंखे से लटक कर फांसी लगा ली.