राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसानों को सस्ते दामों में मिलेंगे रबी की फसल के बीज, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने रवाना किए रथ

अलवर में काफी समय से किसान सस्ते दामों में रबी की फसल के बीज की मांग कर रहे थे. इसके बाद अब राजस्थान बीज निगम की मदद से कृषि विभाग ने बीज मंगवाए हैं. इन बीजों को बुधवार को जिले के ब्लॉकों में भेजा गया. जिससे ये किसानों को सस्ते दाम में उपलब्ध हो सके.

rajasthan news, alwar news
किसानों के लिए सस्ते दामों में मंगवाए गए रबी की फसल के बीज

By

Published : Oct 7, 2020, 8:48 PM IST

अलवर.जिले में किसानों की मांग को देखते हुए रबी की फसल के लिए कृषि विभाग की ओर से राजस्थान बीज निगम के सहयोग से बीज मंगवाए गए हैं. इन बीजों को बुधवार को गाड़ियों के माध्यम से जिले के दूरदराज ब्लॉकों में रवाना किया गया. जिससे किसानों को सस्ते दामों में बीज उपलब्ध हो सके. इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम रामचरण शर्मा भी मौजूद रहे. गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

किसानों के लिए सस्ते दामों में मंगवाए गए रबी की फसल के बीज

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा ने बताया कि राजस्थान बीज निगम की ओर से जो बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है, वह बहुत ही उन्नत किस्म का है और साथ ही उसके दाम भी काफी रियायती हैं. इसलिए कृषि विभाग की ओर से किसानों की मांग पर और बीज मंगवाए गए हैं जो किसानों को उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि रबी की फसल बेहतर और भरपूर हो सके.

उन्होंने कहा कि अलवर जिले में रबी की तीन फसल गेहूं, चना और सरसों भरपूर मात्रा में होते हैं. इसलिए इन रबी की फसलों में अच्छे बीज राजस्थान सरकार की की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं. वैसे तो 16 पंचायतों में ये बीज उपलब्ध कराए जा चुके हैं, लेकिन जहां इन बीजों की ज्यादा डिमांड है. वहां अब दोबारा से किसानों को इन बीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे अलवर जिले में गेहूं, चना, सरसों अच्छी मात्रा में पैदा हो सके.

पढ़ें-थानागाजी केस राजस्थान पुलिस के लिए रहा 'आइडल', अन्य मामलों में भी आरोपी पहुंचेंगे जेल : DIG सेंगाथिर

कृषि विभाग अधिकारी पूर्ण चंद मीणा ने बताया कि रबी के सीजन में फसलों के लिए जहां दूरदराज बीज उपलब्ध नहीं हो पाया है. उन दूरदराज क्षेत्रों के ब्लॉकों के लिए आज रथ रवाना किए गए हैं. जिससे किसानों को सस्ते दामों में बीज उपलब्ध हो सके और इसमें किसानों के लिए आठ परसेंट छूट पर जो सामान्य दर है. बीज निगम की उसमें से भी 8 परसेंट छूट किसान को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details