अलवर. ढाई महीने के लंबे लॉकडाउन के बाद सरिस्का को सोमवार से आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. इस दौरान सरिस्का प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. सरिस्का जाने वाले प्रत्येक वाहन को पहले सैनिटाइज किया जा रहा है. वाहन के ड्राइवर व घूमने के लिए जाने वाले पर्यटकों को भी सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है. उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक वाहन में निर्धारित लोगों को ही भेजा जा रहा है.
बता दें कि पहले दिन घूमने के लिए आए पर्यटक को सरिस्का में बाघ, बाघ के शावक और अन्य जानवर भी नजर आए. जिन्हें देखकर पर्यटक खासे खुश दिखाई दिए. वहीं, सरिस्का प्रशासन का कहना है कि सरिस्का को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्यटकों को सरिस्का में प्रवेश दिया जा रहा है.