अलवर. जिले के प्रतापगढ़ से थानागाजी की तरफ आ रहे पत्थरों से लदे एक ट्रेलर का दोपहर के समय अचानक टायर फट गया. ऐसे में ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया व उसके चालक ने सामने से आ रही एक बाइक में टक्कर मार दी. बाइक पर 4 लोग बैठे हुए थे. इसमें से तीन लोग ट्रेलर के नीचे कुचल गए. इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बताया की प्रतापगढ़ से थानागाजी की तरफ आ रहे एक ट्रेलर का अचानक टायर फट गया. इससे ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया व उसने सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार तीन लोग कुचल गए. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए.
इसे भी पढ़े:राज्यसभा में 'ट्रिपल तलाक' बिल पर बहस जारी, जेडीयू का बहिष्कार, LIVE अपडेट
सैकड़ों लोग परेशान नजर आए:
मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए व लोगों ने जाम लगा दिया. जाम के चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई सैकड़ों लोग परेशान नजर आए. हादसे की जानकारी मिलते ही कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया व सभी मृतक व घायलों को थानागाजी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. अभी तक मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है.
अलवर: थानागाजी में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत एक की हालत गंभीर हादसा इतना खौफनाक था:
हादसा इतना खतरनाक था की हादसे के बाद सड़क पर खूनी खून नजर आया. तो वहीं हादसे के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने मामले की सूचना एंबुलेंस को दी. लेकिन कुछ देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची. घटनास्थल पर मौजूद लोगों की हादसा देख कर हालत खराब नजर आए लोग खासे डरे हुए थे.
सड़क हादसों के लिए बदनाम है अलवर:
अलवर में आए दिन सड़क हादसे होते हैं. सड़क हादसों के लिए अलवर बदनाम हो चुका है. लेकिन उसके बाद भी प्रशासन व पुलिस का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. इसलिए लगातार हादसों का दौर जारी है. मंगलवार को दोपहर तक 5 लोगों की मौत हो गई है. एक सड़क हादसा अलवर के रामगढ़ में हुआ जिसमें 2 कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि दूसरा सड़क हादसा थानागाजी में हुआ इसमें 3 लोगों की मौत हुई.