राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रामगढ़ तहसीलदार का रीडर 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार - crime in rajasthan

रामगढ़ तहसीलदार के रीडर को ACB ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. रीडर 6 बिस्वा जमीन का म्यूटेशन खुलवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. पहली किस्त के रूप में 93 हजार रुपए ले चुका था. अब दूसरी किस्त के 50 हजार रुपए लेते समय ACB ने दबोच लिया.

रामगढ़ न्यूज  अलवर न्यूज  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो  Anti Corruption Bureau  Reader of Ramgarh Tehsildar  alwar news  Ramgarh News  bribery  50 thousand rupees bribe  crime in rajasthan  crime in alwar
50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2021, 7:00 PM IST

रामगढ़ (अलवर).रामगढ़ तहसीलदार के रीडर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने शुक्रवार काे 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. रीडर ने 6 बिस्वा जमीन का नामांतरण खुलवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगी थी. फिलहाल, रीडर पहली किस्त के रूप में 93 हजार रुपए ले चुका था. वहीं दूसरी किस्त के 50 हजार रुपए लेते समय ACB के हत्थे चढ़ गया.

50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

एसीबी के एएसपी विजयपाल ने बताया, रामगढ़ तहसीलदार घमंडी लाल मीणा के रीडर प्रवीण सैनी को तहसील कार्यालय में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है. रीडर ने मिलकपुर गांव के परिवादी अश्वनी शर्मा से जमीन का म्यूटेशन खोलने के कुल डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगी गई थी, जिसमें से 93 हजार रुपए पहली किस्त में ले लिए गए. दूसरी किस्त के रूप में 50 हजार रुपए दिए जाने थे. यह राशि लेते समय ACB ने रीडर काे तहसील कार्यालय में ही ट्रैप कर लिया.

यह भी पढ़ें:धौलपुर में चौकी प्रभारी 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, वजह जान लीजिए

भागने की कोशिश की

एसीबी काे देख रीडर भागने का प्रयास भी करने लगा. लेकिन, पुलिस ने जाने नहीं दिया और उसे दबोच लिया. रीडर के कब्जे से रिश्वत में ली करीब 1 लाख 28 हजार 500 रुपए बरामद कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें:करौली ACB की कार्रवाई, 12 हजार की रिश्वत लेते नगर परिषद का दलाल गिरफ्तार

दरअसल, परिवादी की रोड से लगती 6 बिस्वा जमीन का नामांतरण कराना था. परिवादी ने यह जमीन खरीदी थी. इसके बाद जमीन का म्यूटेशन नहीं खुल पा रहा था. इस कारण तहसीलदार के रीडर प्रवीण सैनी ने जमीन का म्यूटेशन खोलने के लिए परिवादी से डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगी थी. मामले में तहसीलदार घमंडी लाल की भूमिका भी संदेहास्पद है, जिसकी जांच की जा रही है. असल में रीडर तहसील में ही रिश्वत लेता हुआ पकड़ा गया है. इस कारण एसीबी को शक है कि तहसीलदार की भी मिलीभगत हो सकती है, जिसका जांच के बाद पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details