अलवर.राजस्थान में अलवर शहर एक बार फिर शर्मसार हुआ है. जहां एक युवती से मंदिर ले जाने के बहाने दुष्कर्म किया गया. युवती ने महिला थाने में एक युवक के खिलाफ मंदिर ले जाने के बहाने जयपुर व दिल्ली ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने व दबाव बनाकर खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाने का मामला दर्ज करवाया है.
महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है. अलवर जिले के महिला थाने के सहायक उपनिरीक्षक सुशीला मीणा ने बताया कि गुरुवार शाम एक युवती अपने पिता के साथ महिला थाने के समक्ष पेश होकर मामला दर्ज कराया कि अरावली विहार क्षेत्र के ग्राम झोपड़ी निवासी एक युवक 4 वर्ष पूर्व उसके साथ कोचिंग करता था. तब से उसके साथ जान पहचान हुई और एक दोस्त की तरह बातचीत होने लगी. 21 जनवरी को युवक उसे मंदिर ले जाने के बहाने पहले जयपुर ले गया, उसके बाद जयपुर से उसे दिल्ली लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में पीड़ित लड़की के पिता ने अरावली विहार आने में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी. वहीं, आरोपी युवक ने उससे खाली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए. इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई कर रही है.