अलवर.राजस्थान प्रसाशनिक सेवा परिषद (रमसा) के अध्यक्ष ने बीकानेर में हुई घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए अप्रत्यक्ष रूप से मेयर को सस्पेंड किये जाने की मांग की है. रमसा अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए तुरंत गिरफ्तारी की जाए.
धर्मपाल सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से मेयर पति विक्रम सिंह ने घटना को अंजाम दिया है वह अशोभनीय है. उपायुक्त के कार्यालय पहुंच मेयर पति ने न सिर्फ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया बल्कि गाली-गलौज भी की. उपायुक्त के साथ मारपीट भी की और देख लेने की धमकी दी.