अलवर. दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है. इससे पहले प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को कांग्रेस, भाजपा और बसपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी.
अलवर सीट पर दिनभर की राजनीतिक हलचल, देखें एक रिपोर्ट में
अलवर में चुनाव प्रचार थमने से पहले सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. कांग्रेस, भाजपा और बसपा ने रोड शो, बाइक रैली और वाहन रैली निकालकर जनता से वोट की अपील की.
हिमांशु शर्मा, संवाददाता, अलवर
अलवर में शनिवार को भाजपा का एक रोड शो हुआ. जिसमें भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ, ओम माथुर, भूपेंद्र यादव सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. भाजपा का रोड शो शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए विवेकानंद चौक पर समाप्त हुआ.
अलवर में दोपहर को कांग्रेस की तरफ से बाइक रैली निकाली गई. रैली के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने बाइक चलाकर शहर में जनता से वोट मांगे. तो वहीं शाम को बसपा प्रत्याशी इमरान खान की तरफ से वाहन रैली निकाली गई.