अलवर.जयपुर रेंज आईजी एस सेंगेथर के निर्देश पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक अवैध हथियार की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को एक अव्वल दर्जे के हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. इससे हथियार की खेप भी बरामद की गई है. साथ ही इसके पास से हथियार सप्लाई के लिए उपयोग में लिए जाने वाला बाइक भी जब्त किया गया है.
अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार प्रशिक्षु आईपीएस शैलेंद्र सिंह इंदौरिया ने बताया कि इस हथियार तस्कर की डीएसटी टीम के उमरदीन को काफी दिनों से सूचना मिली रही थी. सूचना थी कि एक तस्कर लगातार अलवर में हथियार सप्लाई करने आता है. उसी के आधार पर डीएसटी की टीम इसे पकड़ने में लगी हुई थी. अरावली विहार थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने अंबेडकर नगर के टी प्वाइंट से इसे पकड़ लिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी तस्कर के पास से 10 अवैध हथियार बरामद किया गया है. जिनमें 6 देसी पिस्टल और कट्टे शामिल हैं. इसके अलावा तस्कर के पास से 17 कारतूस भी मिले हैं. यह सभी अवैध हथियार और कारतूस एक पिट्ठू बैग में रखे हुए थे. आरोपी मोटरसाइकिल पर कहीं हथियार सप्लाई करने जा रहा था. तभी पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार मुलजिम ने पूछताछ में अपने आपको जिला भरतपुर के ग्राम पंचायत झंझार तहसील नगर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बुंडली स्कूल में संविदा पर कम्प्यूटर की टीचर लगा होना बताया है. आरोपी भरतपुर जिले के सीकरी थाना का रहने वाला है.
ये पढ़ें:अलवर: बॉर्डर होमगार्ड हत्या का आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार तस्कर अलवर, भरतपुर, जयपुर और हरियाणा के कई इलाकों में हथियार सप्लाई करता है. आईपीएस इंदौरिया ने बताया कि यह खुद हथियार निर्माण नहीं करता बल्कि किसी से लाता है और फिर उन्हें सप्लाई करता है. यह हथियार कौन बनाता है और आरोपी इतने बड़े पैमाने पर किस गैंग को हथियार सप्लाई करने की फिराक में जिले में प्रवेश किया था. इसके बारे में इससे पूछताछ की जाएगी. फिलहाल पुलिस कोर्ट से इसका पीसी रिमांड मांगेगी और रिमांड में इससे सारी पूछताछ होगी.