राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PM मोदी के फर्जी हस्ताक्षर वाला लेटर दिखाकर अलवर की युवती से रचाई शादी, PMO से हुई शिकायत तो खुला राज

अलवर पुलिस ने महाराष्ट्र के एक युवक अमित कपूर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. आरोपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के फर्जी हस्ताक्षर वाला एक लेटर दिखाकर 2018 में शादी की थी. आरोपी ने कहा था कि वो पीएमओ में काम करता है.

pm narendra modi,  fake signature
पीएम नरेंद्र मोदी के फर्जी हस्ताक्षर वाला लेटर दिखाकर पीएमओ में काम करने की बात कहकर शादी करने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2020, 2:40 AM IST

Updated : Dec 21, 2020, 6:55 AM IST

अलवर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फर्जी हस्ताक्षर करके फर्जी नियुक्ति आदेश दिखाकर शादी करने वाले एक युवक को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है, जिसे रविवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी के फर्जी हस्ताक्षर मामले में आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि 8 मई 2018 को परिवादी पीके इस्सर सहायक निदेशक पीएमओ कार्यालय से संबोधन महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर को एक पत्र अमित कपूर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फर्जी हस्ताक्षर करने का मिला. जिस पर प्रकरण दर्ज कर महानिदेशक के आदेश अनुसार सीआईडी सीबी जयपुर ने अनुसंधान किया.

पढ़ें:अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई...18000 लीटर वाश नष्ट......50 लीटर शराब बरामद

आरोपी नासिक महाराष्ट्र निवासी अमित कपूर ने अलवर में अशोका टॉकीज के समीप एक युवती से शादी करने के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी नौकरी करने की बात कही थी. इस पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने के आदेश दिए. जिसके बाद शनिवार रात मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की आरोपी अमित कपूर शहर में घूम रहा है. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Dec 21, 2020, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details