राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हरीश जाटव मॉब लिंचिंग मामलाः पिता की खुदकुशी के बाद धरने पर समाज और परिजन...तीन महिलाओं की तबीयत बिगड़ी - भीवाड़ी मॉब लिंचिंग न्यूज

भिवाड़ी मॉब लिचिंग मामले में परेशना पिता ने गुरुवार देर रात जहर खाकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद से ही माहौल गरमा गया है. मृतक के परिजन और दलित समाज के लोग धरने पर बैठे हुए हैं. धरनास्थल पर विरोध प्रदर्शन के दौरान 3 महिलाएं बेहोश भी हो गईं. वहीं, धरने पर बैठे परिजनों और दलित समाज के लोगों ने पुलिस को दो घण्टे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अलवर भिवाड़ी मेगा हाइवे जाम करने की चेतावनी दी है.

मॉब लिंचिंग, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, mob lynching news, Bhiwadi mob lynching news

By

Published : Aug 16, 2019, 3:51 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के टपूकड़ा अस्पताल में रत्तीराम जाटव के सुसाइड के बाद से माहौल गरमा गया है. मृतक के परिजन और दलित समाज के लोग धरने पर बैठे हुए हैं. धरनास्थल पर विरोध प्रदर्शन के दौरान 3 महिलाएं बेहोश भी हो गई. बड़ी बात ये है कि अस्पताल परिसर में होने के बावजूद महिलाओं का इलाज नहीं करवाया जा रहा है. महिलाए बाहर बेहोश पड़ी हुई हैं, जिन्हें पानी डाल कर पर पानी पिलाकर होश में लाने का प्रयास किया जा रहा है.

हरीश जाटव मॉब लिंचिंग मामले में प्रदर्शन पर बैठी महिलाएं

बता दें, मृतक के परिजन और दलित समाज के लोग धरने पर बैठे हुए हैं. कुछ महिलाएं रोती हुई और बिलखती हुई पुलिस को कोसती हुई दिखाई दीं. महिलाओं का लगातार अस्पताल परिसर में प्रदर्शन जारी है. अलवर पुलिस की कार्यशैली से परेशान पीड़ित परिवार ने एसपी और कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की है. तहसिलदार समझाइश के लिए आए, लेकिन लोगों ने उन्हें वापस भेज दिया.

पढ़ें- उदयपुर: भाजपा नेता के घर इनकम टैक्स का छापा, 12 से ज्यादा ठिकानों का बनाया निशाना

फिलहाल, टपूकड़ा अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स के साथ दलित समाज और भाजपा के नेता मौके पर मौजूद हैं. दलित नेता रामकिशन मेघवाल ने धरने पर बैठे समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए पुलिस और प्रसाशन को 2 घण्टे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर हाइवे जाम करने की धमकी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details