भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के टपूकड़ा अस्पताल में रत्तीराम जाटव के सुसाइड के बाद से माहौल गरमा गया है. मृतक के परिजन और दलित समाज के लोग धरने पर बैठे हुए हैं. धरनास्थल पर विरोध प्रदर्शन के दौरान 3 महिलाएं बेहोश भी हो गई. बड़ी बात ये है कि अस्पताल परिसर में होने के बावजूद महिलाओं का इलाज नहीं करवाया जा रहा है. महिलाए बाहर बेहोश पड़ी हुई हैं, जिन्हें पानी डाल कर पर पानी पिलाकर होश में लाने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें, मृतक के परिजन और दलित समाज के लोग धरने पर बैठे हुए हैं. कुछ महिलाएं रोती हुई और बिलखती हुई पुलिस को कोसती हुई दिखाई दीं. महिलाओं का लगातार अस्पताल परिसर में प्रदर्शन जारी है. अलवर पुलिस की कार्यशैली से परेशान पीड़ित परिवार ने एसपी और कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की है. तहसिलदार समझाइश के लिए आए, लेकिन लोगों ने उन्हें वापस भेज दिया.