अलवर.जिले मेंपानी की हालात खराब हो रहे हैं. लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में परेशान लोग जलदाय विभाग के कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं. शहर की कृषि कॉलोनियों के हालात ज्यादा खराब है. ऐसे में क्षेत्र के परेशान पार्षदों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी. पार्षदों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगामी दिनों में वो लोग प्रदर्शन करेंगे.
अलवर जिला डार्क जोन में है. जिले में सतही पानी के इंतजाम नहीं है. पूरा जिला ट्यूबवेल के भरोसे चल रहा है. ऐसे में लोगों को पर्याप्त पानी सप्लाई नहीं हो पाता है, जिसके चलते लोग परेशान रहते हैं. दिनों दिन हालात खराब हो रहे हैं, लेकिन जलदाय विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. अमृत योजना में शहर की 35 से अधिक किसी कॉलोनियों में नई पानी की पाइप लाइन डालने पानी की टंकी बनाने नए ट्यूबवेल खोदने सहित करोड़ों रुपए के काम हुए, लेकिन उसके बाद भी लोग परेशान हैं.