अलवर. गोविंदगढ़ कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में आयुक्तालय के निर्देशानुसार संवाद संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक प्रगति से अभिभावकों को अवगत कराने और अभिभावकों की शिकायत, समस्या और सुझाव पर विचार करने को लेकर अभिभावकों एवं कॉलेज व्यख्याताओं के बीच संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया.
बता दें कि संवाद गोष्ठी का नेतृत्व प्राचार्य राखी जैन ने किया. जिसकी अध्यक्षता हिमांशु अवस्थी ने की. संवाद गोष्ठी में अभिभावकों ने महाविद्यालय की समस्याओं पर विचार करते हुए महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी पर प्रकाश डाला. वहीं, कार्यक्रम के संयोजक दीपक कुमार ने बताया कि पिछले दिनों राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयंसेवकों ने भामाशाह से प्राप्त सहयोग से महाविद्यालय के बगीचे के सौंदर्यकरण का कार्य किया है.