अलवर.शहर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों को लेकर पुलिस असमंजस में है. बता दें कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों में से 67 वाहन ऐसे हैं, जिनके मालिक अभी तक वाहनों को छुड़ाने नहीं आये हैं.
जब्त वाहनों को छुड़ाने नहीं पहुंचे मालिक दरअसल, शहर के एनईबी थाना कोतवाली व यातायात थाना पुलिस द्वारा लॉकडाउन में 1575 वाहन जब्त गए थे. जिनमें सर्वाधिक दुपहिया वाहन थे. बता दें कि पहले यह नियम बनाया गया था कि पहले लॉकडाउन के बाद ही वाहनों को छोड़ा जाएगा. पहला लॉकडाउन समाप्त होने के बाद वाहनों को छोड़ने की प्रक्रिया शुरु की गई, लेकिन वाहनों को छोड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
बता दें कि पुलिस लाइन में जमा हुए करीब 1575 वाहन इस तरीके से खड़े किए गए कि वाहन छुड़वाने वालों को अपना वाहन तलाश कर ले जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद वाहनों को छोड़ने की प्रक्रिया को तेज किया गया.
पुलिस लाइन में वाहनों की निगरानी में लगाये गए एएसआई किशनलाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब्त किए वाहनों में से 67 वाहन ऐसे हैं, जिनके चालान कटे हुए हैं, लेकिन वाहन मालिक अभी तक उन्हें लेने नहीं आए. जिनमें से 66 वाहन दुपहिया हैं. जबकि एक कार है. इन वाहनों को अलवर शहर यातायात विभाग, पुलिस थाना कोतवाली, पुलिस थाना एनईबी द्वारा जब्त किया गया था.
यह भी पढ़ें-हाल-ए-मौसम: Sevier heat wave की चपेट में चूरू, दिन का पारा 47 डिग्री के पार
उन्होंने बताया कि कुछ वाहन सीधे चालान के माध्यम से छूटे, कुछ वाहन कोर्ट के माध्यम से छूटे. जब्त किये गए वाहन जो शेष हैं, उनके संबंध में उन्होंने बताया कि कुछ वाहनों के कागजात कोर्ट में दिए हुए हैं. जिससे वाहन छुड़वाने में परेशानी आ रही है.