राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः 50 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक गिरफ्तार, स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद

अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस ने शराब की 50 पेटियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी और आरोपी सन्नी गुर्जर को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है.

alwar news, rajasthan news, 50 कार्टून अंग्रेजी शराब, शराब सहित एक गिरफ्तार, स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद
स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद

By

Published : Jan 25, 2020, 6:00 PM IST

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने शुक्रवार रात नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर उसमें शराब की 50 पेटियां बरामद की है. साथ ही पुलिस ने आरोपी सन्नी गुर्जर को गिरफ्तार किया है और स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

50 कार्टन अंग्रेजी शराब सहित एक गिरफ्तार

अरावली विहार थाना के एएसआई विजय सिंह ने बताया कि डीएसपी टीम के जवान कासम खान और करतार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि किशनगढ़ बास की तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी अलवर की ओर आ रही है. इस पर टीम ने गाड़ी का किशनगढ़ बास से पीछा किया तो स्कॉर्पियो गाड़ी ने चिकानी चौकी और सदर थाना की नाकाबंदी तोड़ दी. वहीं इस सूचना पर अरावली विहार थाना पुलिस सामोला चौक पहुंची.

पढ़ेंः Exclusive: अवैध हुक्का बार में नियमों के छल्ले को धुएं में उड़ाती युवतियां, देखें LIVE

एएसआई विजय सिंह कि पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाया और गाड़ी में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की. उसने अपना नाम सन्नी गुर्जर बताया. जिसके बाद पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया और उसमें बैठे सन्नी गुर्जर को गिरफ्तार कर शराब की 50 पेटियां बरामद किया है. इस मामले में दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details