अलवर. शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने शुक्रवार रात नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर उसमें शराब की 50 पेटियां बरामद की है. साथ ही पुलिस ने आरोपी सन्नी गुर्जर को गिरफ्तार किया है और स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
अरावली विहार थाना के एएसआई विजय सिंह ने बताया कि डीएसपी टीम के जवान कासम खान और करतार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि किशनगढ़ बास की तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी अलवर की ओर आ रही है. इस पर टीम ने गाड़ी का किशनगढ़ बास से पीछा किया तो स्कॉर्पियो गाड़ी ने चिकानी चौकी और सदर थाना की नाकाबंदी तोड़ दी. वहीं इस सूचना पर अरावली विहार थाना पुलिस सामोला चौक पहुंची.