राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Murder In Bardod: दो दिन पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा, इस वजह से गई थी जान

अलवर के बहरोड़ में 3 जून को युवक की हत्या कर उसके शव को खेल मैदान में फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी संदीप उर्फ कोबरा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक से 1 साल पहले हुई लड़ाई में राजीनामा का दबाव बना रहा था.

Murderer arrested In Behror
बहरोड़ पुलिस ने हत्या का किया खुलासा

By

Published : Jun 6, 2022, 9:44 AM IST

बहरोड़ (अलवर) . जिले के बर्डोद में 3 जून को युवक की हत्या कर उसके शव को खेल मैदान में फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी संदीप उर्फ कोबरा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक से 1 साल पहले हुई लड़ाई में राजीनामा का दबाव बना रहा था. मृतक योगेश के राजीनामा नहीं करने पर आरोपी संदीप कोबरा नाराज हो गया. जिसके बाद 2 जून को बर्डोद के स्कूल खेल मैदान में उसने नशा कर मृतक योगेश के ऊपर पत्थर से हमला कर दिया.

बहरोड़ डीएसपी आनंद राव ने बताया कि 3 जून की सुबह फोन के जरिए उनको सूचना मिली थी कि बर्डोद कस्बे के खेल मैदान में एक युवक का अर्धनग्न आवस्था में शव पड़ा हुआ है. जिस पर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची. जांच के दौरान मृतक की पहचान योगेश के रूप में हुई. इस मामले में मृतक के पिता ने पुलिस थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने शनिवार देर रात मुख्य आरोपी संदीप को गिरफ्तार क र लिया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिनों की रिमांड पर लिया है.

पढ़ें. Murder In Bardod: खेल मैदान में मिली युवक की सिर कुचली लाश, मौके पर पहुंची FSL टीम

क्या था मामला: 1 साल पहले बर्डोद के पास बाटखानी रोड़ पर बने शराब के ठेके पर मृतक और आरोपी की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. कहासुनी के बाद आरोपी संदीप ने मृतक के ऊपर हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस हमले में मृतक योगेश बाल-बाल बचा था. इस मामले के लेकर योगेश ने बहरोड़ थाने में संदीप के खिलाफ केस भी दर्ज करवा दिया था. जिस पर आरोपी संदीप ने योगेश के उपर राजीनामा करने का दबाव बनाया. राजीनामा नहीं करने पर 2 जून की रात को आरोपी ने मृतक के साथ शराब पी और मौका लगते ही पत्थर से उसके सर और मुंह पर कई बार-बार कर योगेश को मौत के घाट उतार दिया. योगेश के शव को कोई पहचान न पाए इसलिए आरोपी ने उसके मुंह को पत्थर से कुचल कर उसके सारे कपड़े उतार दिए. फिलहाल, आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details