बहरोड़ (अलवर) . जिले के बर्डोद में 3 जून को युवक की हत्या कर उसके शव को खेल मैदान में फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी संदीप उर्फ कोबरा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक से 1 साल पहले हुई लड़ाई में राजीनामा का दबाव बना रहा था. मृतक योगेश के राजीनामा नहीं करने पर आरोपी संदीप कोबरा नाराज हो गया. जिसके बाद 2 जून को बर्डोद के स्कूल खेल मैदान में उसने नशा कर मृतक योगेश के ऊपर पत्थर से हमला कर दिया.
बहरोड़ डीएसपी आनंद राव ने बताया कि 3 जून की सुबह फोन के जरिए उनको सूचना मिली थी कि बर्डोद कस्बे के खेल मैदान में एक युवक का अर्धनग्न आवस्था में शव पड़ा हुआ है. जिस पर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची. जांच के दौरान मृतक की पहचान योगेश के रूप में हुई. इस मामले में मृतक के पिता ने पुलिस थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने शनिवार देर रात मुख्य आरोपी संदीप को गिरफ्तार क र लिया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिनों की रिमांड पर लिया है.