अलवर. जिले के एनईबी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत दिनों एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर चश्मदीद गवाह को परेशान करने का आरोप लगा है. इस संबंध में मृतक की मां ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पुलिस पर उन्हें और गवाह को परेशान करने का आरोप लगाया है.
मृतक की मां राधा ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में बताया कि उसका पुत्र शिवचरण, रवि चौधरी के यहां नौकरी करता था. जिसकी 5 मई को रवि चौधरी, मुकेश चौधरी, देवेंद्र चौधरी सहित अन्य लोगों ने हत्या कर दी थी.
पढ़ें-प्रवासियों के लेकर राजस्थान और यूपी पुलिस के बीच झड़प, वीडियो वायरल
हत्या करते वक्त एक व्यक्ति ने उन्हें देखा था. हत्या करने वाले आरोपी प्रभावशाली व्यक्ति है. जिनके प्रभाव में आकर पुलिस चश्मदीद गवाह को पकड़कर टॉर्चर कर रही है और उसे मारपीट के झूठे मामले में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस इस अपराध में उस चश्मदीद गवाह को गिरफ्तार करने पर अमादा है. उन्होंने बताया कि चश्मदीद गवाह के अलावा उन्हें भी बार-बार थाने में बुलाकर टॉर्चर किया जा रहा है. कई घंटों तक थाने में बैठा कर रखा जाता है.
पढ़ेंःमहिलाओं से उठक-बैठक लगवाने का वीडियो वायरल, डीजीपी ने दिया स्पष्टीकरण
मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. जबकि वास्तविक हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन्हें और चश्मदीद गवाह को परेशान नहीं करने की गुहार लगाई है.