अलवर.युवा कांग्रेस के नेताओं पर नौगांव के पास हरियाणा पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की घटना का लगातार विरोध हो रहा है. हरियाणा में कांग्रेसियों ने सरकार को घेरने का प्रयास किया तो वहीं अलवर में कांग्रेसियों ने एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही हरियाणा में मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए किसानों के समर्थन में दिल्ली जाने की बात कही.
अलवर से बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी किसान दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए अलवर से रवाना हुए थे. नौगामा के पास हरियाणा पुलिस ने उनको रोका, इस दौरान कांग्रेसियों ने दिल्ली जाने की बात कही. लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया. युवा राजस्थान की सीमा पर टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान युवाओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया और पुलिस से जाने की अनुमति देने के लिए कहा.
हरियाणा पुलिस अधीक्षक के खिलाफ एफआईआर...
इस दौरान हरियाणा पुलिस ने राजस्थान सीमा में आकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के नेता घायल हो गए. कुछ का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद कांग्रेसियों ने हरियाणा की खट्टर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. हरियाणा कांग्रेस ने प्रेस वार्ता करके इस घटना का विरोध किया.दूसरी तरफ अलवर के नोगामा थाने में हरियाणा पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.