अलवर.श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने शनिवार को जिला परिषद के सभागार में पानी और बिजली की समीक्षात्मक बैठक में भाग लिया. बैठक में जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया और संबंधित विभाग सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हुए. श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को चार्जशीट देने के निर्देश दिए.
अलवर दौरे पर श्रम मंत्री टीकाराम जूली पढ़ें- नागौर: 2 साल बीत जाने के बाद भी नहीं शुरू हुई नंदीशाला योजना, अब सरकार ने किया बजट आवंटन
श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि बिजली और पानी इंसान की मूलभूत आवश्यकता है. इसकी पिछले 1 सप्ताह से रोजाना शिकायतें मिल रही थी. कुछ दिन पहले हमारे एक पार्षद भी धरने पर बैठे थे. इस गंभीरता को समझते हुए इस मीटिंग का आयोजन किया गया, जिससे आने वाली गर्मी में आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह शहर के वार्ड में जाकर जनता से उनकी समस्याएं पूछे और फिर मिलकर कार्य करें.
जूली ने वार्ड में लीकेज लाइनों के मरम्मत और मोटर खराब आदि समस्याओं को एक अभियान चला कर तुरंत ठीक करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शहर सहित जिलेभर में हो रहे अवैध कनेक्शनों पर अधिकारी तुरंत कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि पूरे शहर का सर्वे कर राइजिंग लाइन में से अवैध कनेक्शनों को 15 दिन में सूचीबद्ध कर काटा जाए. साथ ही यह कनेक्शन किसने किए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही जरूरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए.
पढ़ें-इन राज्यों से राजस्थान आने वाले यात्रियों को देनी होगी RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट
श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने वार्ड में वितरण किए जाने वाले पानी के टैंकरों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे टैंकरों के पानी के नाम पर हो रहे गबन को रोका जा सके. उन्होंने अधिकारियों को कार्य करने के बाद प्रतिदिन जिला कलेक्टर को उसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सिंगल फेज की लाइट रात में भी देने के निर्देश दिए हैं.