राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, राजस्थान के सिंहद्वार अलवर से शुरू होगी जन आशीर्वाद यात्रा - मोदी मंत्रिमंडल

अलवर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए मंत्रियों को जन आशीर्वाद यात्रा की जिम्मेदारी दी है. राजस्थान में यात्रा की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को दी है.

जन आशीर्वाद यात्रा, jan ashirwad yatra
राजस्थान के सिंहद्वार अलवर से शुरू होगी जन आशीर्वाद यात्रा

By

Published : Aug 18, 2021, 10:49 PM IST

अलवर.मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए मंत्रियों को जन आशीर्वाद यात्रा की जिम्मेदारी दी है. पूरे देश में भाजपा के मंत्री व नेता घूम-घूम कर लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे.

पढ़ेंःगहलोत ने फिर बोला केंद्र पर हमला...कहा लोगों में फोन टैपिंग का डर है

राजस्थान में यात्रा की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को दी है. भूपेंद्र यादव अपनी यात्रा की शुरुआत 19 अगस्त को राजस्थान के सिंहद्वार अलवर के भिवाड़ी से कर रहे हैं. यह एक तरह का शक्ति प्रदर्शन भी होगा. इसमें केंद्र सरकार के कई मंत्री उत्तर प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जारी हुए कार्यक्रम के तहत अलवर के भिवाड़ी से शुरू होने वाली यह यात्रा 19, 20 और 21 अगस्त तक चलेगी. अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर व अजमेर प्रवास पर रहेंगे. अलवर जिले में भूपेंद्र यादव और अन्य मंत्रियों की 5 सभाएं होगी शुरुआत भिवाड़ी से होगी उसके बाद टपूकड़ा, तिजारा, किशनगढ़बास, खैरथल और बानसूर में सभा होगी.

इसके अलावा कई जगहों पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ, अलवर के भाजपा जिला अध्यक्ष, शहर विधायक संजय शर्मा, भिवाड़ी नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप दायमा, पूर्व किशनगढ़ बास विधायक रामहेत यादव सहित जिले के सभी भाजपा नेता मौजूद रहेंगे. राजस्थान में यह यात्रा लगभग 417 किलोमीटर की होगी. जिसमें 40 से अधिक स्थानों पर जनसंवाद के कार्यक्रम रखे गए हैं.

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल 39 मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा में जनता का आशीर्वाद लेने के साथ ही मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं. 19 अगस्त को सुबह साढ़े 8 बजे भिवाड़ी से शुरू होगी यात्रा.

पढ़ेंः'वर्क इन प्रोग्रेस' में गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार, सियासी जोड़तोड़ के बीच राजनीतिक हलकों में गर्माहट!

भिवाड़ी, तिजारा, किशनगढ़बास, बानसूर, कोटपुतली, शाहपुरा में स्वागत होंगे. इसी तरह से 20 अगस्त को दूदू, किशनगढ, पुष्कर, अजमेर में स्वागत कार्यक्रम व सभाएं होंगी. इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश के तीनों केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details