राजस्थान

rajasthan

शिक्षा के मंदिर में शिक्षक की शर्मनाक हरकत, ट्रेनिंग के लिए आने वाली B.Ed और STC की छात्राओं की बनाता था वीडियो

By

Published : Sep 29, 2021, 8:17 PM IST

शिक्षक के पद को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल में ट्रेनिंग के लिए आने वाली B.Ed और STC की छात्राओं की शिक्षक छुपकर वीडियो बनाता था.

शिक्षक की शर्मनाक हरकत , अलवर में आरोपी शिक्षक, shameful act of teacher,  accused teacher in alwar
शिक्षक की शर्मनाक हरकत

अलवर. जिले में एक शिक्षक की हरकत ने फिर से गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार किया है. आरोप है कि अलवर के मालाखेड़ा के एक सरकारी स्कूल में ट्रेनिंग के दौरान आने वाली B.Ed और STC की छात्राओं का स्कूल का ही एक अध्यापक छुपकर वीडियो बनाता था और फिर बाद में उन्हें ब्लैकमेल करता था. युवतियों ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. इसपर परिजनों ने मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की.

अब शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले में जांच-पड़ताल कर रहे हैं. जल्द ही शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है. वहीं कार्रवाई के डर से शिक्षक ने स्कूल के कुछ छात्रों और ग्रामीणों को उकसाकर बुधवार को आरोपी का विरोध कर रहे स्कूल स्टाफ के खिलाफ प्रदर्शन करवाया और विद्यालय का गेट बंद करवा दिया. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को समझाया और पूरे मामले की जानकारी दी.

पढ़ें:नहीं थम रहा महिला अपराध...जयपुर में जबरन घर में घुस किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास

अलवर के मालाखेड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों की ओर से एक सरकारी स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक के खिलाफ शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी है. इसमें शिक्षक के खिलाफ विद्यालय स्टाफ को अनावश्यक परेशान करने एवं महिला स्टाफ और बीएड छात्राओं की वीडियो बनाने की शिकायत की. 20 सितंबर ग्रामीणों ने एसडीएम के सामने यह समस्या रखी इस पर एसडीएम ने शिक्षक को सख्त हिदायत दी. इस पर परेशान ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत दी. ग्रामीण शिक्षक के स्थानांतरण की मांग करने लगे. इस संबंध में मंत्री को भी शिकायत दी गई.

स्कूल में हंगामे के दौरान बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. विरोध कर रहे छात्रों को समझाया और पूरे घटनाक्रम से भी अवगत कराया. इस समय मौके पर प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details