राजस्थान

rajasthan

अलवर : LPG सिलेंडर से गैस चोरी के 'खेल' का भंडाफोड़, पुलिस ने डिलीवरी मैन को दबोचा

By

Published : Nov 24, 2020, 7:20 PM IST

एलपीजी गैस सिलेंडर से गैस चोरी के खेल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक डिलीवरी मैन को पकड़ा है. यह डिलीवरी मैन सिलेंडर से गैस की चोरी कर रहा था.

गैस चोरी के खेल का भंडाफोड़, अलवर न्यूज़, alwar news, rajasthan news
डिलीवरी मैन सिलेंडर से गैस की चोरी कर रहा था.

अलवर.एलपीजी गैस सिलेंडर से गैस चोरी के खेल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक डिलीवरी मैन को पकड़ा है. यह डिलीवरी मैन सिलेंडर से गैस की चोरी कर रहा था. लोगों ने उसे रंगे हाथ गैस चोरी करते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि, सूचना पर पहुंची पुलिस ने डिलीवरी मैन को हिरासत में ले लिया. सूचना पर जिला रसद अधिकारी की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस दौरान मौके पर 15 सिलेंडरों की सील टूटी हुई मिली.

लोगों ने डिलीवरी मैन को रंगे हाथ गैस चोरी करते हुए पकड़ लिया.

जिला कार्यवाहक रसद अधिकारी रवि जाधव ने बताया कि किसी ने सूचना दी थी कि संत सुखदेव सहाय हॉस्पिटल के पीछे लगे एचपी गैस के अस्थाई बूथ से डिलीवरी मैन द्वारा गैस निकाली जा रही है और यह घरेलू गैस सिलेंडर से एक-एक दो-दो किलो गैस निकालकर खाली सिलेंडर में भर लेते हैं. जिससे उपभोक्ताओं को गैस कम मिलती है.

इस सूचना पर प्रवर्तन निदेशक मुखराज के साथ मौके पर पहुंचे. जहां 78 एचपी गैस सिलेंडर मिले, इनमें से 15 सिलेंडर की सील टूटी हुई मिली है. निश्चित रूप से इनमें से गैस निकाली गई है. जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने मौके पर संबंधित गैस एजेंसी के मैनेजर को भी बुलाया है. उन्होंने बताया कि जब यहां पर गैस निकाली जा सकती है तो अन्य गैस एजेंसियों के बूथों पर भी इस तरह से गैस निकालने की करतूत की जा सकती है. इसलिए अब नियमित रूप से हर बूथ पर जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें:कोरोना की जंग में राज्य सरकार हर मोर्चे में नाकाम, अब जनता ही खुद को और परिवार को बचाने का करे काम: रामलाल शर्मा

वहीं, शिकायत करता सुनील कुमार ने बताया कि वह संत सुखदेव हॉस्पिटल अपने पिताजी को दिखाने के लिए गए तो एक डिलीवरीमैन खाली सिलेंडर में भरे हुए सिलेंडर से गैस निकाल रहा था. उसको टोका तो डिलीवरीमैन वहां से भाग गया. इसकी सूचना कलेक्टर के नियंत्रण कक्ष को दी गई व पुलिस को भी दी गई और डीएसओ को भी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और डिलीवरी मैन को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details