राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः शादी के झांसे में गंवाए लाखों...नकदी और जेवरात लेकर दुल्हन फरार...दो गिरफ्तार - robber bride

अलवर जिले में शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. एक महिला घर से 5 लाख रुपए नकद और 4 लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गई.

शादी का झांसा, पैसे और जेवर लेकर दुल्हन फरार, cheating in the name of marriage, wedding hoax
नकदी और जेवरात लेकर दुल्हन फरार

By

Published : Oct 6, 2021, 8:06 PM IST

अलवर. जिले में शादी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. अलवर के टचला थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने एफआईआर दर्ज कराई कि उसके समाज के कुछ लोगों ने उसकी शादी का झांसा दिया व एक महिला से उसकी शादी कराई.

कुछ दिन बाद महिला घर में रखे करीब पांच लाख रुपए व चार लाख के जेवरात लेकर फरार हो गई. इतना ही नहीं शादी के नाम पर उन लोगों ने करीब आठ लाख रुपए लिए थे, वो रुपए लौटाने से भी मना कर दिया. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला अभी भी फरार है.

पढ़ें.फ्रॉड पिता पुत्र की जोड़ी का कमाल! 2 ज्वैलर्स को धोखा दे ठग लिए 1.42 करोड़ के जेवरात

अलवर के टहला थाना क्षेत्र के कानियावास गांव के रहने वाले रामअवतार ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके समाज के श्रीराम निवासी बकाला गांव व निहाल गुर्जर निवासी तुसाला ने उसको शादी का झांसा दिया. भरतपुर के डीग की रहने वाली गीता देवी से शादी कराने की बात कही. शादी की एवज में इन लोगों ने 7 जून 2020 को उससे आठ लाख रुपए लिए थे. यह रुपए गिर्राज नाम के एक व्यक्ति के सामने दिए गए. उसके बाद 15 जून 2020 को उसकी शादी गीता से करवाई. इस दौरान गीता राम अवतार के बीच न्यायालय में एक एग्रीमेंट भी साइन हुआ. उसके बाद गीता राम अवतार के साथ रहने लगी. शादी के कुछ दिन बाद 23 जून को श्री राम व निहाल उसके घर आए व गीता को उसके साथ उसके पीहर भेजने की बात कही.

पढ़ें.जयपुर: नौकरी लगाने के नाम पर महिला से 1.68 लाख की ठगी

रामअवतार ने बताया कि गीता घर में रखे करीब पांच लाख रुपए व चार लाख के जेवरात लेकर फरार हो गई. इस दौरान रामअवतार ने उसके साथ जाने के लिए कहा, लेकिन गीता ने साथ ले जाने से मना कर दिया. उसके बाद लौट कर नहीं आई. रामअवतार ने श्रीराम व निहाल से संपर्क किया. इस पर उन्होंने रामावतार को जान से मारने की धमकी दी व उसको भगा दिया. रामअवतार ने उसके आठ लाख रुपए लौटाने के लिए कहा लेकिन आरोपियों ने पैसे भी लौटाने से मना कर दिया.

पुलिस ने राम अवतार की शिकायत पर तीनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने निहाल व नत्थी सिंह निवासी डीग भरतपुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही महिला को भी गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपियों से अभी तक पैसे हुए जेवरात बरामद नहीं हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details