अलवर. दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में 5 जनवरी को हुई हिंसा पर पूरे देश में सियासी उबाल आ गया है. दिल्ली के जेएनयू में छात्र संघ अध्यक्ष सहित अन्य युवाओं पर हुए हमले के बाद लगातार देश में विभिन्न छात्र संगठन और सामाजिक संगठनों की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
वहीं कई बड़े नेता इस मुद्दे पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं. तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देशभर से इस घटनाक्रम के बाद आ रही है. ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि किसी की आवाज दबाना गलत है. उन्होंने कहा कि जल्द ही देश में नई क्रांति शुरू होने वाली है. इसकी शुरुआत देश के युवा करेंगे.