राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भिवाड़ी में भंडारे की प्रसादी खाने से बिगड़ी श्रद्धालुओं की तबीयत, 4 अलवर रेफर - राजस्थान

भिवाड़ी में बाबा मोहन राम मंदिर में भंडारे में प्रसादी खाने से श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई. जिसमें लगभग 14 शामिल है. जिनको भिवाड़ी के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां 4 लोगों की ज्यादा तबीयत खराब होने पर अलवर रेफर किया गया.

प्रसादी खाने से श्रद्धालुओं की बिगड़ी तबीयत

By

Published : Jul 19, 2019, 10:58 PM IST

अलवर.जिले के भिवाड़ी में बाबा मोहन राम मंदिर में गुरुवार रात भंडारे में प्रसादी खाने से 14 श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें भिवाड़ी के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 1 बच्चे सहित 4 महिला श्रद्धालुओं की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया. जहां अलवर के सामान्य अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. भंडारे में हरियाणा से आए ज्यादातर लोग गढ़ी बोली रेवाड़ी के रहने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को दूज होने के चलते यह अपने गांव से 14 से 15 लोग भिवाड़ी में बाबा मोहन राम मंदिर में दर्शन करने आए थे. उन्होंने दर्शन करने के बाद मंदिर से कढ़ी चावल का प्रसाद लिया. जिसके बाद उनको अचानक चक्कर आने लगा और सभी श्रद्धालुओं का जी घबरा गया. जिससे सभी मौके पर अचेत हो गए. फिर उन्हें भिवाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन चार पांच लोगों की ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें अलवर के सामान्य चिकित्सालय में रेफर कर दिया. जहां अब उनका इलाज चल रहा है.

प्रसादी खाने से श्रद्धालुओं की बिगड़ी तबीयत

गढ़ी बोली निवासी महिला राजेश देवी यादव के परिजन जितेंद्र ने बताया कि भिवाड़ी के मिलकपुर स्थित बाबा मोहन राम मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु द्वारा कड़ी चावल का भंडारा में प्रसादी पाई थी. बीमार लोगों के परिजनों ने आशंका जताई है कि साजिश के तहत इनके खाने में कुछ मिलाया गया था. क्योंकि मात्र 14 से 15 लोग जिन्होंने एक साथ प्रसादी ली थी. वहीं बीमार हुए हैं. अन्य सैकड़ों लोगों को कुछ भी नहीं हुआ. फिलहाल एसडीएम ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details