अलवर. प्रदेश सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा शनिवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने अलवर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग गलत तरीके से खाद्य सुरक्षा का फायदा उठा रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों की चैन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
अलवर में मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने की जनसुनवाई मंत्री रमेश चंद्र मीणा के जनसुनवाई में समय पर राशन नहीं मिलने, पेट्रोल में होने वाली गड़बड़ी, मिठाइयों की दुकान पर मिठाई के साथ डिब्बे का वजन तोलने सहित कई तरह की शिकायतें लोगों की ओर से की गई. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग पुलिस और अन्य विभागों की शिकायत लेकर भी उनके पास पहुंचे. इस पर मंत्री ने उनका मौके पर ही समाधान कराया. इस दौरान मंत्री मीणा ने रसद विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर समय पर लोगों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होगा तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
पढ़ें-रेजिडेंट डॉक्टर्स हमारे परिवार का हिस्सा, मिलकर करेंगे काम : चिकित्सा मंत्री
मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा कि प्रदेश में पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि सरकारी योजना का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तिओं तक पहुंचे. मीणा ने कहा कि आम लोगों के लिए और सरकारी योजनाओं को लाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईपीडीएस सहित अन्य स्कीम भी जल्द शुरू की जाएगी.
मंत्री मीणा ने बताया कि अलवर जिला बड़ा है, इसलिए अलवर में अतिरिक्त अधिकारी लगाए गए हैं. तो वहीं जिले में एक विजिलेंस टीम को भी तैनात किया गया है, जो उपभोक्ता को शुद्ध तेल, गैस सहित अन्य जरूरत की चीजें पहुंचाने का काम करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मिलावट करने वाले लोगों के खिलाफ टीम की तरफ से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
मीणा ने कहा कि जो अधिकारी अपना कार्य बेहतर नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी. साथ ही अलवर सहित प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे मामले मिल रहे हैं, उनकी जांच कराई जा रही है. वहीं, गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.