राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: बंद पड़े टॉकीज के बेसमेंट में लगी आग, 3 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू

अलवर शहर के कोतवाली थाना इलाके में बंद पड़े भारत टॉकीज के बेसमेंट में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

alwar arson news, fire in talkies
बंद पड़े टॉकीज के बेसमेंट में लगी आग

By

Published : Oct 20, 2020, 10:47 PM IST

अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले कई वर्षों से बंद पड़े भारत टॉकीज के बेसमेंट में मंगलवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही मौके पर नगर विकास न्यास के अधिकारी और पुलिस पहुंची और तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

बंद पड़े टॉकीज के बेसमेंट में लगी आग

नगर विकास न्यास के सहायक अभियंता योगेंद्र कुमार ने बताया कि भारत टॉकीज में लगाए गए चौकीदार के द्वारा दोपहर बाद सूचना मिली कि भारत टॉकीज के बेसमेंट में आग लग गई है. इस सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां एक के बाद एक मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. करीब 2 से 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

पढ़ें-जयपुर : बैंक के बाहर 31.55 लाख लूट का मामला, गैंग में शामिल आरोपी अजय सिंह दिल्ली से गिरफ्तार

आग पर इसलिए जल्द काबू नहीं पाया गया, क्योंकि भारत टॉकीज बहुत सालों से बंद पड़ा है और बेसमेंट में अंधेरा ज्यादा था. इसलिए आग बुझाने में बहुत दिक्कत आ रही थी, लेकिन फिर भी फायर ब्रिगेड द्वारा 2 से 3 घंटे बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि भारत टॉकीज नगर विकास न्यास की पजेशन में है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details