अलवर. पुलिस ने ई-रिक्श चोरी कर बैटरियां निकालने वाले एक गैंग के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया (Police arrested 4 members of battery theft gang) है. ये लोग ई-रिक्शा को किराए पर लेकर उसके चालक के साथ मारपीट करते और रिक्शा लूट कर उनकी बैटरीयां चोरी करते थे. इसके बाद ई-रिक्शा को सुनसान स्थान पर छोड़कर फरार हो जाते थे. इस मामले में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. यह गैंग लंबे समय से जिले में सक्रिय थी. चोरों से पूछताछ में पुलिस को कई खुलासे होने की उम्मीद है.
सदर थाना के एसआई रूपचंद ने बताया कि गत 15 जुलाई को करीब डेढ़ बजे अलवर रेलवे स्टेशन से दो लोगों ने ई-रिक्शा को शालीमार के लिए किराए पर बुक किया. शालीमार से एक किलोमीटर आगे जाकर दो लड़कों को बुलाया और उसके बाद रिक्शा में बैठ गए. रिक्शे को सुनसान जगह पर ले जाकर चालक के साथ मारपीट की और ई-रिक्शा लूट कर ले गए. बैटरी चोरी करने के बाद रिक्शा को सुनसान स्थान पर छोड़ दिया. इसके अलावा गत 5 सितंबर को इसी तरह रात्रि एक बजे बस स्टैंड से बुकिंग कर शालीमार के लिए ई-रिक्शा को किराए पर लेकर गए और वहां ले जाकर 4 लोगों ने रिक्शा चालक के साथ मारपीट की. साथ ही रिक्शा की बैटरी को निकालकर सुनसान जगह पर छोड़ गए.
पढ़ें:जयपुरः ई-रिक्शा चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद किए चोरी के वाहन