राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाली गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, बुकिंग करवा करते थे लूट

अलवर पुलिस ने एक ऐसी गैंग के मेंबर्स को गिरफ्तार किया (Electric Rickshaw Battery theft gang busted) है, जो ई-रिक्‍शा को अगुवा कर उनकी बैटरियां चुराते थे. पुलिस ने इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं के संबंध में 4 आरोपियों को पकड़ा है. एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है.

Electric Rickshaw Battery theft gang busted in Alwar, 4 accused arrested
Jaipur crime news

By

Published : Sep 26, 2022, 8:21 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 9:01 PM IST

अलवर. पुलिस ने ई-रिक्‍श चोरी कर बैटरियां निकालने वाले एक गैंग के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया (Police arrested 4 members of battery theft gang) है. ये लोग ई-रिक्शा को किराए पर लेकर उसके चालक के साथ मारपीट करते और रिक्शा लूट कर उनकी बैटरीयां चोरी करते थे. इसके बाद ई-रिक्शा को सुनसान स्थान पर छोड़कर फरार हो जाते थे. इस मामले में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. यह गैंग लंबे समय से जिले में सक्रिय थी. चोरों से पूछताछ में पुलिस को कई खुलासे होने की उम्मीद है.

सदर थाना के एसआई रूपचंद ने बताया कि गत 15 जुलाई को करीब डेढ़ बजे अलवर रेलवे स्टेशन से दो लोगों ने ई-रिक्शा को शालीमार के लिए किराए पर बुक किया. शालीमार से एक किलोमीटर आगे जाकर दो लड़कों को बुलाया और उसके बाद रिक्शा में बैठ गए. रिक्शे को सुनसान जगह पर ले जाकर चालक के साथ मारपीट की और ई-रिक्शा लूट कर ले गए. बैटरी चोरी करने के बाद रिक्शा को सुनसान स्थान पर छोड़ दिया. इसके अलावा गत 5 सितंबर को इसी तरह रात्रि एक बजे बस स्टैंड से बुकिंग कर शालीमार के लिए ई-रिक्शा को किराए पर लेकर गए और वहां ले जाकर 4 लोगों ने रिक्शा चालक के साथ मारपीट की. साथ ही रिक्शा की बैटरी को निकालकर सुनसान जगह पर छोड़ गए.

ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश....

पढ़ें:जयपुरः ई-रिक्शा चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद किए चोरी के वाहन

इसी तरह 9 सितंबर को रात्रि 12 बजकर 30 मिनट पर रेलवे स्टेशन से ई-रिक्‍शा ले गए और सूर्य नगर के रास्ते पर ले जाकर चालक की आंखों में मिर्ची डालकर ई-रिक्‍शा और बैटरी खोलकर ले गए. 6 सितंबर व 6 जून 2022 की रात को भी गाड़ी में ई-रिक्शा से कुल 8 बैटरी चोरी कर ले गए. बख्तल की चौकी से भी रिक्शा चोरी करने की वारदात हुई थी. अलवर में तेजी से बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की.

पढ़ें:Police Caught Theft Gang : ई-रिक्शा सवारियों के कीमती सामान और नकदी चुराने वाली 5 शातिर महिलाएं गिरफ्तार

पुलिस ने इन मामलों में अलवर सदर थाना क्षेत्र के नूरदीन, शहजाद, राजू और पप्पू को गिरफ्तार किया है. जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. पप्पू के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो ई-रिक्शा बरामद कर कई बैटरियां बरामद की हैं. पुलिस ने बताया कि इनको अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा. पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने कई घटनाओं को कबूला है.

Last Updated : Sep 26, 2022, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details