राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाएगा ई-रिक्शा - alwar news

अलवर में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए चिकित्सा विभाग के सहयोग से ई रिक्शा में माइक लगा कर जागरूक अभियान शुरू किया गया है.

अलवर न्यूज, alwar news
कोरोना वायरस के लिए जागरूकता अभियान

By

Published : Mar 20, 2020, 6:11 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए रोटरी क्लब ऑफ अलवर द्वारा चिकित्सा विभाग के सहयोग से ई रिक्शा में माइक लगा कर जागरूक अभियान शुरू किया है. गुरुवार से शुरू हुए इस अभियान में 2 ई रिक्शा को सीएमएचओ डॉ. ओमप्रकाश मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कोरोना वायरस के लिए जागरूकता अभियान

इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. छबील कुमार, डॉक्टर हरिसिंह मीणा सहित रोटरी क्लब अलवर के सदस्य उपस्थित रहे. सीएमएचओ डॉ. ओपी मीणा क्लब के अध्यक्ष मनीष कुमार जैन ने बताया कि शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए ई रिक्शे में माइक लगा कर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. इनके माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों और जगहों पर जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव किस तरह से सावधानी रखनी चाहिए इसको लेकर जागरूक किया जाएगा.

पढ़ेंःCorona संक्रमण से बचाव के लिए राज्यपाल ने जारी की अपील, कहा- कोरोना से डरे नहीं, बचाव के तरीके

बता दें कि ई रिक्शे में माइक लगा कर तो जागरूक किया ही जाएगा. इसके अलावा रोटरी क्लब अलवर के द्वारा 15 से 20 हजार पंपलेट भी छपाए गए हैं, जो भी ई रिक्शा के माध्यम से अलवर शहर के लोगों को बांटे जाएंगे. जिसमें कोरोना वायरस से किस तरह से बचा जा सकता है, किस तरह की सावधानी रखने की आवश्यकता है यह सभी दिशा निर्देश दिए गए हैं. इस कार्य में सामाजिक और अन्य संगठनों के लोग कोरोना से लड़ाई में आगे आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details