अलवर. जिले में कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए रोटरी क्लब ऑफ अलवर द्वारा चिकित्सा विभाग के सहयोग से ई रिक्शा में माइक लगा कर जागरूक अभियान शुरू किया है. गुरुवार से शुरू हुए इस अभियान में 2 ई रिक्शा को सीएमएचओ डॉ. ओमप्रकाश मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. छबील कुमार, डॉक्टर हरिसिंह मीणा सहित रोटरी क्लब अलवर के सदस्य उपस्थित रहे. सीएमएचओ डॉ. ओपी मीणा क्लब के अध्यक्ष मनीष कुमार जैन ने बताया कि शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए ई रिक्शे में माइक लगा कर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. इनके माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों और जगहों पर जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव किस तरह से सावधानी रखनी चाहिए इसको लेकर जागरूक किया जाएगा.