अलवर.कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. राजगढ़ रोड पर केसरपुर में डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर शुरू हुआ है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को इसका उद्घाटन किया. इसमें मरीजों को ऑक्सीजन व वेंटिलेटर सुविधा मिलेगी. साथ ही दोनों वक्त का भोजन, चाय नाश्ता सहित सभी सुविधाएं मरीजों के लिए रहेगी.
पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के निर्देशों को भाजपा विधायक नहीं लेते गंभीरता से, क्या यही है बीजेपी का अनुशासन ?
अलवर पब्लिक स्कूल के पास केसरपुर में मत्स्य नर्सिंग कॉलेज में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज हो सकेगा. शुक्रवार को कॉलेज में डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर शुरू हुआ है. इसमें 100 बेड की सुविधा है. इसमें से 50 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा रहेगी. इसके अलावा मरीजों के आने जाने के लिए दो एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. सुबह व शाम के समय मरीजों को भोजन चाय नाश्ता सहित सभी सुविधाएं दी जाएंगी. इसके अलावा मरीजों को दवाई इंजेक्शन सभी इलाज पूरी तरह से निशुल्क रहेगा.
अलवर में कोविड केयर सेंटर शुरू मरीजों के मनोरंजन के लिए वाईफाई, टीवी, इंडोर गेम सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है. म्यूजिक की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही यहां भर्ती मरीजों को प्रतिदिन योगा कराया जाएगा. प्राणायाम सहित अन्य चीजों से मरीजों को स्वस्थ करने पर पूरा ध्यान रहेगा. डेडीकेटेड सेंटर में पूरी व्यवस्था कमला नर्सिंग होम के संचालक डॉ. उदय भान व डॉ. स्नेह लता यादव की तरफ से की गई है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रदेश के श्रम मंत्री जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित सभी कांग्रेसी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश के श्रम मंत्री ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिले. इसके प्रयास लगातार जारी हैं.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर पर आसपास के जिलों और राज्यों का भी दबाव रहता है. उसके बाद भी यहां मरीजों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है. अन्य जिलों में राज्यों से अलवर में हालात बेहतर हैं. यहां सभी मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है. आगे भी आने वाली स्थिति में मरीजों को बेहतर इलाज मिले. उसके लिए लगातार संसाधन जुटाए जा रहे हैं.