राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में व्यापारी पर जानलेवा हमला, दुकान में घुसकर बदमाशों ने डंडों और रॉड से पीटा

अलवर में 60 फीट रोड स्थित जैन मिष्ठान भंडार घर में अज्ञात बदमाशों ने घुसकर लोहे के रॉड और डंडों से दुकान के मालिक के साथ जमकर मारपीट की. उसके बाद मौके से फरार हो गए. वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की दी.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अलवर समाचार, alwar news
अलवर में व्यापारी पर हुआ जानलेवा हमला

By

Published : Feb 2, 2021, 3:06 PM IST

अलवर. जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले एक बार फीर से बुलंद होने लगे हैं. बिते सोमवार को 60 फीट रोड स्थित जैन मिष्ठान भंडार घर में अज्ञात लोगों ने घुसकर लोहे के रॉड और अंडों से दुकान के मालिक के साथ जमकर मारपीट की. उसके बाद मौके से फरार हो गए. वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की दी. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर के विधायक और कांग्रेस के नेता पीड़ित से मिलने के लिए अस्पताल में पहुंचे.

अलवर में व्यापारी पर हुआ जानलेवा हमला

बता दें कि अलवर के एनईबी थाना अंतर्गत 60 फीट रोड स्थित जैन मिष्ठान भंडार में सोमवार देर शाम को कुछ बदमाश आए और दुकान के मालिक प्रदीप जैन के साथ जमकर मारपीट करते हुए उनके उपर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद प्रदीप जैन के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हुए. इसके बाद यह देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें:मौसम का हाल: बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना, बारिश के साथ ओले गिरने के आसार

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदीप जैन को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना को लेकर दुकानदारों में खासा रोष है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद शहर विधायक संजय शर्मा और कांग्रेस के नेता व्यापारी से मिलने के लिए अस्पताल में पहुंचे. वहीं शहर विधायक ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही.

वहीं पीड़ित ने बताया कि मन्ना का के आसींद हनी सहित चार से पांच लोगों ने हथियार लेकर आए और उनके साथ जमकर मारपीट की. बता दें कि इस घटना को लेकर व्यापारियों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि अलवर में पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. हर बार की तरह इस बार भी बदमाशों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ पीड़ित से मिलने के लिए रात तक नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. फिलहाल इस मामले पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details