अलवर. जिले के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती दिवाकरी में मंगलवार को घर के अंदर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. घर में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पढ़ेंः करौली: पटवारियों की तीसरे दिन भी पेन डाउन हड़ताल जारी, मांगे नहीं मानने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी
इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, एनईबी थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर देर रात अलवर की राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां बुधवार दोपहर बाद परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि मेरे भाई की हत्या की गई है.
पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. अलवर जिले के एनईबी थाना अधिकारी रविंद्र कविया ने बताया कि थाने पर सूचना मिली कि नई बस्ती दिवाकरी में एक घर के अंदर एक युवक की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो घर के अंदर 36 साल के युवक संजय जाटव का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला.
पढ़ेंः पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में टारगेट से पहले फटा गोला, BSF का एक जवान शहीद, 3 गंभीर घायल
वहीं, मृतक के भाई सुनील पुत्र रामदयाल जाटव निवासी नई बस्ती दिवाकरी ने एनईबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बड़े भाई संजय जाटव का घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला है. तथा उसे आशंका है कि भाई संजय की किन्हीं अज्ञात लोगों की ओर से उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
मृतक के शव को मंगलवार देर रात अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां बुधवार सुबह परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
गौरतलब है कि मृतक संजय रंग पेंट और मजदूरी का काम करता था.एसपी तेजस्विनी गौतम ने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का मोकामा मना किया. वहीं, एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं.