अलवर.मेवात इलाके में गौ-तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. बावजूद इसके रामगढ़ और गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के गांव में बनी गौ-रक्षक चौकियों पर स्टाफ की कमी है. गोविंदगढ़ के गांव नसवारी में हाल ही में स्थापित की गई गौ-रक्षा चौकी भी आवागमन और मानव संसाधन के अभाव में अपनी कार्यकुशलता का प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं.
पुलिस प्रशासन ने इस क्षेत्र में गौ-तस्करी और गौकशी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एतिहाती कदम के रूप में गौरक्षा चौकी शुरू की है. लेकिन, नसवारी में गौरक्षा चौकी स्टाफ की कमी तथा वाहन का अभाव सबसे बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है.
हरियाणा सीमा से सटे होने से इस क्षेत्र में गौ-तस्करी आम बात है. गौरक्षा पुलिस चौकी में फिलहाल तीन का स्टाफ है और चौकी पर एक भी वाहन नहीं है. ऐसी स्थिति में तस्करों का पीछा करने और उनसे गौवंश को मुक्त कराने में गौरक्षक शक्तिहीन और निरुपाय होकर रह जाते हैं.