राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केन्द्रीय मंत्री द्वारा महात्मा गांधी के सत्याग्रह पर टिप्पणी से कांग्रेस में आक्रोश, कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

बीजेपी के केंद्रीय कौशल विकास मंत्री द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उपवास और सत्याग्रह टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष व्यपात है. बुधवार को नंगली सर्किल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला फूंका और उन्हें पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की.

अलवर की खबर,  burnt effigy of BJP minister
मंत्री अनंत हेगड़े का पुतला दहन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : Feb 5, 2020, 10:40 PM IST

अलवर.नंगली सर्किल पर कांग्रेस पार्टी की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उपवास और सत्याग्रह का मजाक उड़ाने वाले बीजेपी के केंद्रीय कौशल विकास मंत्री अनंत हेगड़े का पुतला दहन किया गया. इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के मंत्री का फूंका पुतला

कांग्रेस पार्टी के नेता हिमांशु शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उपवास और सत्याग्रह का मजाक उड़ाते हुए उपवास और सत्याग्रह को ढोंग और नाटक करार दिया, जिससे पूरे देश में रोष व्याप्त है.

पढ़ें:अलवरः बहरोड़ मुख्य मार्ग पर बने गड्ढों से परेशान आमजन, SDM को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का देश के आजादी में बड़ा योगदान रहा है. इसके बावजूद भी जो लोग भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से ग्रसित हैं, उन्होंने महात्मा गांधी का अपमान किया. शर्मा ने कहा कि इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था. महात्मा गांधी पर की टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े को माफी मांगनी चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनंत हेगडे को तुरंत उनेक पद से बर्खास्त करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details