अलवर.जयपुर एसीबी की स्पेशल टीम ने अलवर में बुधवार को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए डिप्टी एसपी सपात खान को गिरफ्तार किया है. सपात एकअन्य पुलिसकर्मी की मदद से रिश्वत ले रहे थे. पीड़ित ने डिप्टी एसपी सपात खान, अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास और एक ड्राइवर के खिलाफ एसीबी को लिखित शिकायत दी थी. इस कार्रवाई के बाद तिजारा तहसील के बेरला गांव निवासी शिकायतकर्ता जानू खान और उनके परिजन ने कई खुलासे किए हैं.
पढ़ें:झूठे तथ्यों के आधार पेश जनहित याचिका खारिज, याचिकाकर्ता पर HC ने लगाया दस हजार रुपए का जुर्माना
शिकायतकर्ता जानू खान का कहना है कि एक साल से डिप्टी एसपी और अरावली विहार थाना प्रभारी झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर उनसे लाखों रुपये ऐठ चुके हैं. इसके अलावा उनके परिवार के कई अन्य सदस्यों को झूठे मामलों में फंसाया गया. उन्होंने कहा कि डिप्टी एसपी सपात खान और अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास उनके परिवार के लोगों को नाजायज परेशान करते थे. वो झूठे मामलों में फसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये से अधिक की राशि वसूल चुके हैं. इतना ही नहीं एक झूठे मामले में परिवादी के रिश्तेदार अकबर को जेल भेज चुके हैं. वो 3 महीने पजेल काटकर आया है.