अलवर.जिले के बारेठ कॉलोनी वार्ड नंबर 28 में करीब ढाई महीने से पानी की समस्या बनी रहने से लोग परेशान हैं. जिसके बाद बुधवार को स्थानीय लोग एकत्रित होकर जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे. जहां अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया. जिसके बाद अधिकारियों ने लोगों को जल्द ही पानी की समस्या को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारेठ कॉलोनी वार्ड नंबर 28 में करीब ढाई महीने से पानी की समस्या बनी हुई है. दिसंबर महीने में ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ गई है. बुधवार को भी कॉलोनी में पानी की सप्लाई ठप रही. जिससे परेशान होकर लोग जलदाय विभाग पहुंचे. पानी की समस्या के चलते लोगों के घरों के काम भी प्रभावित हो रहे हैं. इसेक बावजूद भी जलदाय विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे.