राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पानी की समस्या लेकर जलदाय विभाग पहुंचे कॉलोनीवासी, अधिकारियों को कराया अवगत

अलवर जिले में करीब ढाई महीने से पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. लोगों की मानें तो जलदाय विभाग से कई बार शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. 25 दिसंबर से 5 फरवीर तक कई जगहों पर पानी का सप्लाई ठप रहा. ऐसे में स्थानीय लोगों ने पार्षद रमन सैनी के नेतृत्व में एक बार फिर जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंकर, अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया.

अलवर की खबर, people reached water deprtment
अलवर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता का कार्यालय

By

Published : Feb 5, 2020, 8:36 PM IST

अलवर.जिले के बारेठ कॉलोनी वार्ड नंबर 28 में करीब ढाई महीने से पानी की समस्या बनी रहने से लोग परेशान हैं. जिसके बाद बुधवार को स्थानीय लोग एकत्रित होकर जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे. जहां अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया. जिसके बाद अधिकारियों ने लोगों को जल्द ही पानी की समस्या को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया.

पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग पहुंचे लोग

स्थानीय लोगों ने बताया कि बारेठ कॉलोनी वार्ड नंबर 28 में करीब ढाई महीने से पानी की समस्या बनी हुई है. दिसंबर महीने में ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ गई है. बुधवार को भी कॉलोनी में पानी की सप्लाई ठप रही. जिससे परेशान होकर लोग जलदाय विभाग पहुंचे. पानी की समस्या के चलते लोगों के घरों के काम भी प्रभावित हो रहे हैं. इसेक बावजूद भी जलदाय विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे.

पढ़ें:अलवर : कोर्ट में बयान दर्ज कराने आई महिला छज्जे से गिरी, अस्पताल में भर्ती

लोगों का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर पहले भी जलदाय विभाग से कई बार शिकायत की जा चुकी है. लेकिन विभाग की ओर से अबतक इस समस्या को दुरुस्त नहीं किया गया है. बता दें कि स्थानीय पार्षद रमन सैनी के नेतृत्व में स्थानीय लोग बुधवार को एक बार फिर जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया. विभाग के अधिकारीयों ने 7 दिन के अंदर समस्या को दूर करवाने का आश्वासन दिया. लोगों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि 7 दिन के अंदर अगर पानी की समस्या दूर नहीं की गई तो वो प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details