राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः दो बाइकों के बीच भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

अलवर में सोमवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां एक बाइक ने दूसरे बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

road accident in alwar, bike accident in alwar, अलवर में सड़क हादसा
दो बाइकों के बीच भिड़ंत

By

Published : Mar 16, 2020, 10:48 PM IST

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत मालवीय नगर वंडरलाइट के समीप सड़क मार्ग पर सोमवार शाम दो बाइकों के बीच भिड़ंत हो गई. इस भिड़त में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

दो बाइकों के बीच भिड़ंत

जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की सहायता से सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं थाना पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ेंः कोरोना अलर्ट: सीकर में 17 सैंपल नेगेटिव, अफवाह फैलाने वाले पर मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार मृतक सुरेंद्र बसवाल निवासी कलसाडा अलवर किसी काम से आ रहा था. इसी दौरान मालवीय नगर के समीप शराब के नशे में बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अलवर के सामान्य चिकित्सालय में उन्हें भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने सुरेंद्र बसवाल को मृत घोषित कर दिया.

अरावली विहार के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि ग्राम कलसाडा निवासी सुरेंद्र बसवाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हल्दीना में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे. जो किसी काम से बाइक पर सवार होकर अलवर की ओर आ रहे थे.

पढ़ेंः गुजरात कांग्रेस के और 21 विधायक पहुंचे शिव विलास रिसॉर्ट जयपुर, अबतक कुल 35 विधायक जुटे

इसी दौरान मालवीय नगर के समीप शराब के नशे में बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी. इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सामान्य चिकित्सालय लाया गया. जहां डॉक्टरों ने सुरेंद्र बसवाल को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details