अलवर. भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा ने शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के राजस्थान दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी अगर किसानों के इतने हितैषी हैं, तो वह राजस्थान में गहलोत सरकार को एमएसपी पर किसानों की फसल खरीद करने के आदेश दें. भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने यह बात केडल गंज में पत्रकार वार्ता के दौरान कही.
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय नरूका ने कहा कि राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के दौरान बेरोजगारी भत्ता, किसानों का कर्ज माफी की बात कही थी, लेकिन कर्ज माफी नहीं की गई व बेरोजगारीभत्ता नहीं दिया गया. तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के शासन में मुख्यमंत्री ने किसानों को सब्सिडी दे रखी थी, वह काग्रेस ने बंद कर दी. अशोक गहलोत ने 2 साल पहले चुनाव से पहले बिजली के बिल नहीं बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन बिजली बिल बढ़ा दिया. जो टोल टैक्स माफ किए थे, वह टोल टैक्स भी लागू कर दिए गये. हरियाणा और राजस्थान में डीजल में 10 रुपय प्रति लीटर का अंतर है. अगर राहुल गांधी इतनी इतने सही हैं तो राजस्थान की अपने सरकार को निर्देश दें कि हरियाणा के बराबर दाम पर किसानों को डीजल दिया जाए.